हम सभी इंटरनेट पर कुछ न कुछ जानकारी चाहे वो खिलाड़ी के बारें में हो, क्रिकेट मैच, मूवी, एडवेंचर, न्यूज़, कहीं जाना हो या किसी के बारे में जानना हो स्टडी के लिए या देश विदेश की जानकारी लेनी हो इंटरनेट का बहुत इस्तेमाल बहुत करते हैं और यह सब जानकारी हमें Google पर ही मिल जाती है। अपने देखा होगा Google का पेज डिफ़ॉल्ट इंग्लिश भाषा में ही होता है परन्तु हम में से कई लोग जिन्हे हिंदी, तमिल, बांग्ला या अन्य भाषा का ज्ञान तो रहता है परन्तु इंग्लिश भाषा को समझने में काफी परेशानी होती है इस लिए आज के पोस्ट पर एक आसान से तरीके से हम जानेंगे कैसे Google Chrome पेज की भाषा बदल सकते हैं आइये जानते हैं -
- सबसे पहले Google Chrome पर जाएँ।
- Google Chrome पर सबसे किनारे 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
|
Picture-1 |
- इन 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग ऑप्शन का चुनाव करें।
- सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने से सेटिंग ऑप्शन का पेज खुल जायेगा।
- यहाँ नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए Advanced ऑप्शन को ढूढ़ना है।
|
Picture-2 |
- Advanced ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Language ऑप्शन आएगा, यहाँ पहले से ही इंग्लिश लैंग्वेज सेट है।
|
Picture-3 |
- अब यदि आपको हिंदी भाषा में पेज को बदलना है तो नीचे Hindi ऑप्शन में Right साइड 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- यहाँ 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद एक Display Google Chrome In This Language खुल जायेगा इस पर क्लिक करें।
|
Picture-4 |
- क्लिक करने के बाद हिंदी वाला ऑप्शन टॉप पर आजायेगा।
- अब Relaunch पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपका Google Chrome का पेज फिर से रिफ्रेश होकर खुल जायगा
|
Picture-5 |
रिफ्रेश होने के बाद Google Chrome अब हिंदी भाषा में बदल जायेगा। यदि आपको समझ न आया हो तो यहाँ पोस्ट में लगे वीडियो को यूट्यूब में चला कर यह आसानी से समझ सकते हैं। आशा करता हूँ पोस्ट में समझायी गया तरीका आपके काम आएगा यदि आपको पोस्ट अच्छा लगे कृपया पोस्ट को शेयर करें।
कृपया मेरे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
0 Comments