फ़ोन उठाने पर हम "Hello" ही क्यों बोलते हैं ? |
पास हो या दूर किसी से भी बात करने या हालचाल पूछने के लिए हम सब आज स्मार्टफोन से बात करके एक दूसरे से बात कर लेते हैं। परन्तु क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब आप हम किसी से बात करते हैं या किसी का भी फ़ोन उठाते हैं तो सबसे पहले "Hello" ही क्यों बोलते हैं ? आज के इस पोस्ट में जानेंगे यह शब्द कहाँ से आया और इसका क्या इतिहास हैं ?
"Hello" का इतिहास
"Hello" बोलने का इतिहास बहुत पुराना है। "Hello" शब्द सबसे पहले जर्मन भाषा से आया था जिसे पहले "Hola" ही कहा जाता था। सन 1300 के आते-आते यह हालू "Halloo" बन गया।
फ़ोन का अविष्कार
हम सभी जानते हैं कि फ़ोन का अविष्कार सबसे पहले सन 1876 में स्कॉटिश वैज्ञानिक "अलेक्जेंडर ग्राहम बेल" ने किया था। ग्राहम बेल ने ही सबसे पहले "Hello" शब्द बोला था। ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम "मारगेट हैलो" था। ग्राहम बेल अपनी गर्लफ्रेंड को हेलो कहकर बुलाया करते थे।
उस समय टेलीफोन ओपेरटर पर बात करने वाली महिला ऑपरेटर्स को "हैलो गर्ल्स" कहा जाता था। तभी से "Hello" का प्रचलन इतना बढ़ा कि जब हम किसी से बात करने के लिए फ़ोन उठाते हैं तो सबसे पहले "हैलो" ही बोलते हैं।
0 Comments