Ticker

6/recent/ticker-posts

URL Bookmark on Chrome Browser | अपने Google Chrome पर किसी यूआरएल को बुकमार्क कैसे लगाएं ?

URL Bookmark on Chrome Browser

कोरोना के कारन आज प्राइवेट कंपनी में लोग घर बैठकर ही अपने ऑफिस के काम कर रहे हैं। काफी सारे  लोग ऑनलाइन रहकर पैसे भी कमाते हैं।  इंटरनेट पर काम करने के लिए कई सारे Browser का उपयोग करते हैं हम लोग कई बार किसी Site या यूआरएल पर काम तो करते हैं परन्तु कई बार काफी दिन से अगर वो Site या यूआरएल पर काम न करें तो Site या यूआरएल हमें भूल जाते हैं।  आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कैसे किसी Site या यूआरएल को आप अपने ब्राउज़र पर सेव कर सकते हैं। 

Bookmark क्या है ?

पहले बात आती है यह बुकमार्क क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है। दोस्तों हम सब जब किसी किताब को पढ़ते हैं और पढ़ने के बाद जहाँ तक अपने आज पढ़ा है तो पन्नो के बीच एक कागज का टुकड़ा या कागज का एक flag लगा देते हैं जिससे कि कल जब आप किताब को पढ़े तो वो पन्ना याद रहे इसे ही बुकमार्क करना कहते हैं।  

किताबों के बीच रखा कागज का टुकड़ा बुकमार्क करना कहलाता है !


इसी तरह जब हम आप इंटनेट पर किसी 
Site या यूआरएल पर काम करते हैं तो हम उस Site या यूआरएल को कैसे याद रख सकें उसके लिए उस Site या यूआरएल को सेव या बुकमार्क करते हैं। 

Bookmark कैसे लगायें ?

Google Chrome पर बुकमार्क करने के लिए  उदाहरण के लिए मैंने यहाँ एक यूआरएल https://letcheckit1.blogspot.com/ सर्च बार में डाला है। आप जब इस यूआरएल https://letcheckit1.blogspot.com/ पर क्लिक करेंगे तो इसका लिंक खुल जायेगा। आइये देखते हैं इस लिंक या यूआरएल को अपने Google Chrome पर बुकमार्क कैसे करें ?
इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे तो फिर शुरू करते हैं -

1. नीचे दिए गए इमेज के अनुसार सबसे पहले इस लिंक को सर्च बार में पेस्ट करें।  

स्टेप-1 

2. जहाँ पर यह लिंक को पेस्ट किया है उस सर्च बार में Right Side एक Star  जो कि मैंने एक लाल रंग के बॉक्स से बताना चाहा है उस पर क्लिक करें। 

स्टेप-2 

3. इस Star पर क्लिक करने से एक विंडो खुल जाएगी जिसमे नीचे दी गई इमेज के अनुसार Edit Bookmark का ऑप्शन मिलेगा यहाँ जो अपने साइट को डाला था जैसे मैंने https://letcheckit1.blogspot.com/ ये यूआरएल डाला था उसको आप यहाँ सेव या बुकमार्क कर सकते हैं।  

स्टेप-3 

बुकमार्क करने के लिए एक शॉर्टकट कमांड Ctrl +D से भी आप अपनी साइट का बुकमार्क बना सकते हैं। 

यह भी देखें: 

What is the use of "Continue where you Left-Off" Google Chrome

Desktop Icons Not Showing Windows 10 in Hindi.

आज के इस पोस्ट में बड़े ही आसान तरीके से बुकमार्क बनाना सीखा है इस तरह से आप ऑनलाइन करने के लिए अपने काम को और भी आसानी से कर सकते हैं।  


Post a Comment

0 Comments