What is the use of "Continue where you Left-Off" in Google Chrome
इंटरनेट पर काम करने के लिए Google Chrome का प्रयोग तो हर कोई करता है, परन्तु कभी काम करते समय आपने देखा होगा यदि आपका लैपटॉप बंद हो जाये या आपका Google Chrome बंद हो जाये और वापस Google Chrome को खोलने पर आपके वो टैब्स जिनपर आप काम कर रहे थे वापस नहीं आते हैं। और आपका सारा काम ख़राब हो जाता है जिसपर आप काम कर रहे थे।
Google Chrome में जिन भी टैब्स पर आप काम कर रहे थे उनको आप History ऑप्शन सेलेक्ट करके एक - एक करके वापस ला तो सकते हैं लेकिन यदि आपके Chrome पर 3-4 टैब्स खुले हों और वापस से Chrome खोलेंगे तो सिर्फ नयी विंडो ही खुलेगी ये टैब्स बंद होने के बाद फिर से वापस नहीं आएंगे।
यह भी देखें:
URL Bookmark on Chrome Browser | अपने Google Chrome पर किसी यूआरएल को बुकमार्क कैसे लगाएं ?
Desktop Icons Not Showing Windows 10 in Hindi.
इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे -
1. सबसे पहले Google Chrome पर Right Side पर बने 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
2. इन 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3. सेटिंग्स ऑप्शन सेलेक्ट करने पर सेटिंग्स विंडो खुल जाएगी।
4. इस सेटिंग्स विंडो में माउस व्हील से नीचे की तरफ स्क्रॉल करते होए आना है और On Start -Up खोजना है।
5. On Start -Up ऑप्शन में 3 सब ऑप्शन दिखाई देंगे।
0 Comments