Desktop Icons Not Showing Windows 10 in Hindi.
![]() |
Desktop Icons Not Showing Windows 10 |
यदि लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप Icons जैसे कि My Computer, Recycle Bin दिख नहीं रहे हैं और आपको नहीं पता ये Icons कैसे लाये जाएँ, तो ये ब्लॉग जरूर पढ़ें। आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे तो चलिए देखते हैं।
1. लैपटॉप या कंप्यूटर के Keyboard से Start बटन दबाएं।
2. Start बटन पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी और Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह भी देखें:-Microsoft Office Shortcut Keys
Signal App Features । क्या हैं सिग्नल एप्प मेसेंजर के नए फीचर्स ?
What is the use of "Continue where you Left-Off" Google Chrome
3. Settings पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जहाँ पर Personalization ऑप्शन मिलेगा।
6. Desktop Icon Settings ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी जहाँ पर Desktop Icons वाली विंडो दिखाई देगी।
8. यहाँ Icons सेलेक्ट करने के बाद Apply और OK बटन पर क्लिक कर दें।
0 Comments