Ticker

6/recent/ticker-posts

Signal App Features । क्या हैं सिग्नल एप्प मेसेंजर के नए फीचर्स ?

Signal App New Features । क्या हैं सिग्नल एप्प मेसेंजर के नए फीचर्स ? 

Signal Messanger App 

जब से व्हाट्सअप के नई प्राइवेसी पालिसी में बदलाव आया है जिससे यूजर के डेटा क्लाउड पर किये जाने की बात सामने आ रही है तभी से व्हाट्सएप के यूजर की संख्या में लगातार गिरावट आरही है। और इसकी जगह व्हाट्सअप की ही तरह सिग्नल एप मार्किट में खूब डाउनलोड किया जा रहा है। अब तक प्ले स्टोर पर सिग्नल ऐप डाउनलोड करने वालों की संख्या 1 मिलियन के पार हो चुकी है।  जब से टेसला के मालिक एलान मास्क ने ट्वीट करके ये बताया कि सिग्नल एप काफी कारगर है इसमें डाटा चोरी होने का खतरा नहीं है तब से यूजर की संख्या लगातार बढाती ही जा रही है। इस पोस्ट में जानेंगे कौन से नए फीचर्स ऐड होए हैं।  

सिग्नल 5.3  वर्ज़न फीचर्स 

व्हाट्सप्प की ही तरह सिग्नल एप ने कुछ नए फीचर्स ऐड किये हैं , सिग्नल एप के 5.3 के अपडेट वर्जन में यूजर के लिए बहुत सारे  नए फीचर्स लेकर आया है। सिग्नल एप  5.3 के अपडेट वर्जन में यूजर के Android  और IOS एप में चैट वॉलपेपर को ऐड किया गया है।  Calling करने के लिए कम डेटा खर्च हो इसके लिए सेटिंग ऐड की है।  

"About" ऑप्शन 

सिग्नल एप के नए फीचर्स में About फीचर को Android  और IOS  दोनों ही के लिए ऐड किया गया है , व्हाट्सप्प में यह फीचर सिंपल टेक्स्ट फॉर्मेट में था परन्तु सिग्नल एप के 5.3 वर्जन में About फीचर कुछ नए तरह से यूजर को आकर्षित कर रहा है।  यह ऑप्शन सिग्नल एप में सेटिंग में जाकर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करने पर About ऑप्शन खुलता है वहां आप अपने स्टेटस को ऐड कर सकते हैं। 



यह भी देखें:-These countries will ban petrol diesel cars by 2030                    

चैट वॉलपेपर 

सिग्नल एप में इस फीचर की मदद से यूजर अलग अलग ग्रुप्स या अपनी चैट के लिए चैट की वॉलपेपर को कभी भी बदल सकते है या डिफ़ॉल्ट भी रख सकता है।  यह फीचर भी Android  और IOS  दोनों ही के लिए है।  चैट वॉलपेपर का यह फीचर सिग्नल एप के सेटिंग में Appearence का ऑप्शन मिलेगा।  यहाँ से ही अलग अलग वॉलपेपर को बदल सकते हैं।  



"Animated Stickers" ऑप्शन 

व्हाट्सप्प की ही तरह सिग्नल एप ने भी Animated Stickers का फीचर ऐड किया है सिग्नल एप का यह फीचर भी Android  और IOS के लिए है।  




Low Data Mode फॉर Calling  फीचर 

Low Data Mode  का यह फीचर सिग्नल एप में Calling लिए दिए गया है। यूजर कालिंग करने के समय Wifi या Mobile Data  का ऑप्शन सेलेक्ट कर  Call कर सकता है। यूजर इस फीचर से अपने डाटा को मैनेज कर सकता है।Android यूजर इस नयी सेटिंग को ऐड करने के लिए  प्रोफाइल में जाकर डाटा एंड स्टोरेज ऑप्शन में से  डाटा मैनेज कर सकते हैं। डाटा एंड स्टोरेज ऑप्शन  में मैनेज स्टोरेज ऑप्शन में यहाँ Wifi या  Mobile डाटा को चुन सकते हैं।  



Post a Comment

0 Comments