Ticker

    Loading......

These countries will ban petrol diesel cars by 2030

इन देशों ने 2030 तक डीजल और पेट्रोल कारें बन्द कर देगी।

Countries plan will plan to ban gasoline vehicle

हाल ही में ब्रिटेन ने "हरित औद्योगिक क्रांति" (Green Industrial Revolution) देश मे लाने की घोषणा की है साल 2030 से नई डीजल और पेट्रोल गाड़ियों की खरीदारी पर प्रतिबंध लगा देगा। इस क्रम में कई अन्य देशों ने भी प्लान किया है।

यूएसए

कैलिफोर्निया ने 2035 से नई बनने वाली गैसोलीन कार और ट्रक की खरीदारी पर रोक लगा देगा।

यह भी देखें:-Signal App Features । क्या हैं सिग्नल एप्प मेसेंजर के नए फीचर्स ?

कनाडा

कनाडा भी गैसोलीन से चलने वाली यात्री कारों पर 2035 से रोक लगायेगा।

यूरोपियन यूनियन स्टेट

यूरोपियन स्टेट का कहना है कि जीरो एमिशन को ब्लॉक करने के लिए 2050 तक का लक्ष्य तय किया गया है परंतु 2030 से नई बनने वाली कारो पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

जर्मनी

जर्मनी देश ने तो डीजल इंजन से बनने वाली कारों पर रोक लगाना प्रारंभ भी कर दिया जो कि 2018 के अंत तक ज्यादा प्रदूषण फैला रही है।

नॉर्वे

नॉर्वे दुनिया का पहला देश बन गया है जो जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारों को समाप्त करने जा रहा है नॉर्वे 2025 का लक्ष्य लेकर चल रहा है। नॉर्वे में 60%से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री इसी देश मे होती है।

चीन

चीन ने इस बारे में 2017 के साल अंत मे सोचना प्रारंभ किया।उद्योग जगत की माने तो चीन नए ऊर्जा वाहनों की बिक्री 2035 में दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो बाजार में 50%बिक्री के साथ करेगा  

भारत

भारत में पिछले साल केंद्रीय थिंक-टैंकने स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों में स्विच करने की योजना बनाने को कहा। थिंक-टैंक ने यह भी कहा कि 150cc से अधिक क्षमता वाले स्कूटर और मोटरसाइकिल वाहनों के केवल इलेक्ट्रिक मॉडल को 2025 से बेच जाना चाहिये।




 


Post a Comment

0 Comments