Microsoft office Shortcut Keys
इस भागदौड़ वाले जीवन में सब कुछ तेज़ी से हो रहा है देश विदेश, व्यापार, नौकरी। और इन्ही सारे कामों को करने के लिए हमें कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है जिससे कि हम उस काम को दिए गए समय से पहले खत्म कर लें। परंतु क्या आपको पता है हमारे कंप्यूटर या लेपटॉप में कुछ ऐसे कीस भी होती हैं जिससे कि हमारा काम और भी आसान हो जाता है और आप स्मार्ट काम कर सकते हैं।
आज के इस ब्लॉग में कुछ शॉर्टकट कमांड के बारे में ही बताने जा रहे हैं।चलिए फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें:-
URL Bookmark on Chrome Browser | अपने Google Chrome पर किसी यूआरएल को बुकमार्क कैसे लगाएं ?
Desktop Icons Not Showing Windows 10 in Hindi.
कीबोर्ड शॉर्टकट कीस
दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट आफिस में तो सारे ही काम करते हैं अपने काम को एक स्मार्ट वर्क की तरह कर पाएं इसके लिए हमारे कीबोर्ड में बटन्स का उपयोग करके आप अपने दिए काम को स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं।
तो चलिये शुरु करते हैं-
CTRL + A
CTRL + C
CTRL + X
CTRL + V
इस कमांड का उपयोग करके कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करते हैं और कट किये गए टेक्स्ट को भी पेस्ट किया जाता है।
CTRL + Z
इस कमांड का उपयोग अनडू (undo) करने के लिए किया जाता है इसका मतलब यदि गलती से कुछ डिलीट हो गया है तो इसे वापस ला सकते हैं।
CTRL + F
इस कमांड की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट या फ़ाइल को फ़ाइल या टेक्स्ट के कीवर्ड से सर्च अर्थात ढूंढ सकते हैं।
CTRL + K
इस कमांड की मदद से आप लिंक इन्सर्ट कर सकते हैं।
CTRL + B
CTRL + I
CTRL + U
CTRL + S
इस कमांड से आप किये गए अपने काम को सेव कर सकते हैं।
CTRL + N
इस कमांड की मदद से नया डॉक्यूमेंट बना सकते हैं।
CTRL + O
इस कमांड की मदद से आप अपनी फ़ाइल जिसपे आपको काम करना है खोल सकते हैं।
CTRL + P
इस कमांड की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट का प्रिंट दे सकते हैं।
5 Comments
Very informative ...keep Posting such info..
ReplyDeleteKeep posting such informative blogs.
ReplyDeleteKeep posting such informative blogs.
ReplyDeleteKeep posting such informative blogs.
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete