यूएई के "होप" का मार्स मिशन 

यूएई के "होप" का मार्स मिशन

जी हाँ पहले चीन, अमेरिका फिर भारत और अब यूएई। यूएई मतलब सयुक्त अरब अमीरात का अंतरिक्ष यान "होप" मंगल गृह तक पहुंच गया है।  यूएई के अंतरिक्ष यान ने यह कारनामा करके इतिहास रच दिया है।  यूएई का अंतरिक्ष यान दरअसल मंगलवार को मंगल गृह पर पंहुचा था।  

"होप" का मार्स मिशन 

यूएई अंतरिक्ष यान "होप" के मार्स  मिशन (Mars Mission) का डिज़ाइन और डेवलपमेंट, यूएई की स्पेस एजेंसी "मोहम्मद बिन राशिद  सेंटर" (MBRSC)और "लॅबोरेटरी फॉर एटमोस्फेरिक एंड स्पेस फिजिक्स" (LASP)ने किया है।  इस अंतरिक्ष यान का एसेम्बल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलेराडो में हुआ था। 

यह भी देखें: 

Launch डेट 

होप की लांच डेट 19 जुलाई 2020 और समय लगभग 21:58:14 UTC था। 

"होप" का वजन 

"होप" का वजन कुल 1300 kg था जिसमे कि 800kg Hydrazine फ्यूल भरा था।  

लांच साइट 

"होप" की लांच साइट का नाम तनेघशिमा (Tanegashima) जापान था जो की H-IIA राकेट द्वारा अंतरिक्ष में ले जाया गया। 

मिशन का समय 209 दिन 18 घंटे का था जो की 9 फरवरी 2021 को सफलता पूर्वक मंगल की कक्षा में पहुंच गया।  यूएई अंतरिक्ष यान "होप" ने मंगल की कक्षा में प्रवेश कर बुधवार को धरती पर मंगल गृह के विशाल ज्वालामुखी के इमेज भी भेजे है।  ये इमेज 24700 km की उचाई से लिए हैं।  यूएई अंतरिक्ष यान "होप" को जुलाई के समय लांच करने का एक मात्र कारण यह भी था कि जुलाई के समय पृथ्वी और मंगल के बीच की दुरी बहुत कम होती है।