Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़कों पर बनी सफेद , पीली पट्टियों का मतलब क्या होता है? What about Road Strips or Lines ?

सड़कों पर बनी सफेद , पीली पट्टियों का मतलब क्या होता है


आज के इस पोस्ट में जानेंगे जब आप कभी सड़क पर जा रहे हों तो कुछ पट्टियां सड़क के बीचों-बीच दिखाई देती हैं ये पट्टियां कई रंगों और बनावट में होती हैं इन पट्टीयों का कुछ मतलब होता है जिसे आप यदि नही जानते इसके लिये यह पोस्ट ध्यान से पढिये।

सफेद सॉलिड लाइन्स (White Solid Lines)

White Solid Strips

अगर इस तरह की सफेद पट्टी सड़क पर दिखाई देती है इसका मतलब है कि आप ओवरटेक और यूटूर्न नही ले सकते हैं इस तरह की रोड पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलती हैं ताकि एक्सीडेंट होने के खतरे न हो।


टूटी हुई (Broken) सफेद पट्टी

Broken White Strips
टूटी हुई पट्टीयों का मतलब है कि अगर आप रोड के दाएं या बाएं दिशा में जा रहे हैं और कोई खतरा नही है तो आप ओवरटेक व यूटूर्न ले सकते हैं। ऐसे पट्टियां हमे आमतौर पर देखने को मिल जाती हैं।

Double Yellow Lines (डबल पीली पट्टी)

Double Yellow Strips
इस तरह की पट्टी का मतलब है कि आप जिस भी लेन में जा रहे है आपको उसी तरफ ही रहना है मतलब यदि आप दाहिने तरफ जा हैं तो आपको दाहिने तरफ ही रहना है बाएं तरफ नही जाना है।

इस तरह की पट्टी खासकर टू-लेन रोड पर ही होती है, इस तरह की रोड्स के बनाने से उल्टे तरफ से आने वाली गाड़ी से दुर्घटना होने का खतरा नही रहता है।

आशा करते हैं आपको इन रोड के नियम समझ आ गए हैं और यदि आप इन नियमो का पालन सही से करेंगे तो दुर्घटना से बचे रहेंगे।

आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक, शेयर करें और अपने अच्छे कमैंट्स भी दें। धन्यवाद।



Post a Comment

1 Comments