Google Maps पर डार्क मोड थीम का फायदा अब ले सकते हैं आपके एंड्राइड मोबाइल से Google Maps पर यह फीचर इनेबल कर सकते हैं। एंड्राइड मोबाइल पर इस फीचर की चर्चा काफी समय से हो रही थी। इस फीचर के लांच होने से एंड्राइड मोबाइल की बैटरी को बचाने के लिए ही इसे लाया गया है।
Dark Mode Theme |
पहले डार्क मोड फीचर एंड्राइड मोबाइल के केवल सीमित मोबाइल पर ही फीचर का लाभ ले सकते थे परन्तु अब गूगल ने यह फीचर एंड्राइड के सारे मोबाइल पर यह फीचर का उपयोग संभव कर दिया है। बहुत ही आसान तरीके से आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं।
डार्क मोड कैसे इनेबल करें
- अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल मैप्स पर जाँयें।
- गूगल मैप्स के सर्च बार के दाहिने साइड पर Profile पिक्चर पर क्लिक करें।
- Profile पिक्चर पर क्लिक करने के बाद यहाँ Setting पर जाएँ।
- Setting पर क्लिक करने के बाद यहाँ Theme ऑप्शन पर क्लिक करें।
Dark Mode |
- Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ Always in Dark Theme पर क्लिक कर सेव बटन पर क्लिक करें।
Dark Mode |
सेव बटन पर क्लिक करने के बाद वापस से गूगल मैप्स पर आ जाएँ और अब डार्क मोड का आनंद लें।
1 Comments
Wow .. very informative...
ReplyDelete